Speedster Anrich Nortje recalls time when he didn't recognise MS Dhoni | Oneindia Sports

2021-06-08 1



During a chat on the Grade Cricketer's YouTube channel, the Proteas speedster Anrich Nortje recalled a rather unique incident involving the former Indian skipper MS Dhoni.Nortje threw it back to a time when he was called to the CSK camp as a teenager. Since he was young and from a different part of the world, he found himself among numerous Indian and international players.


इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद MS Dhoni सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और टीम की कप्तानी करते हुए अपना लोहा मानवा चुके हैं, उनकी बल्लेबाजी को लेकर कई तरह की बातें कही जाती है, उनके खेलने का अंदाज बिल्कुल अलग और अनोखा माना जाता है, उनका सहज स्वभाव युवाओँ को बहुत ज्यादा प्रेरित करता है, जो भी उनसे मिलता है उनका होकर रह जाता है। अब धौनी को लेकर CSK टीम का हिस्सा रह चुके साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज Anrich Nortje ने एक कमाल का किस्सा शेयर किया है।


#MSDhoni #nrichNortje #CSK